सकलडीहा। सकलडीहा सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव को बीते सोमवार की देर रात फोन पर धमकी व कार्य सरकार में बाधा डालने और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को बथावर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। युवक के गिरफ्तार होने पर पुलिस ने राहत की सांस लिया है।
विदित हो कि बीते दिनों सीएचसी अधीक्षक को अज्ञात व्यक्ति की ओर से फोन पर अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए ऑनकालिंग प्रसव को बंद करने व धमकी दिये जाने की घटना पर पूरे जिले के चिकित्साधिकारियों में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों की ओर से आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर विरोध भी शुरू कर दिया गया। चिकित्सकों की नाराजगी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी युवक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुक्रवार को दोपहर में दरियापुर बथावर गांव से गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत केातवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक को धमकी देने वाला दरियापुर गांव निवासी दिव्य प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़ा गया आरोप अपनी गलती स्वीकार करते हुए क्षमायाचना कर रहा है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, कांस्टेबल अरविंद सिंह, धर्मेन्द्र यादव रहे।