-2.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

Cyber Crime Police टीम ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

- Advertisement -

चंदौली(Chandauli): Cyber Crime Police टीम द्वारा मंगलवार को सुदामा देवी महिला महाविद्यालय में साइबर अपराध के प्रति जागरूक किरा गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक दीपक पाल, उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह व आरक्षी संतोष कुमार यादव द्वारा छात्राओं को साइबर अपराध व इनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उपनिरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग है। इसने हमारे आपस में संवाद करने, मित्र बनाने, नई सूचना (अपडेट) साझा करने, खेल (गेम) खेलने और खरीदारी करने के तरीके को बदल दिया है। यह हमारे दैनिक जीवन के अधिकांश पहलुओं को प्रभावित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अपनी किसी भी जानकारी को पब्लिक प्लेटफॉर्म जैसे कि सोशल मीडिया पर शेयर न करें। सोशल मीडिया साइट्स के लिए ऑफिशियल Email का इस्तेमाल न करें। अपनी जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनाने में न करें। एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं, वेबसाइट और ऐप में न करें। किसी भी पॉपअप ऐड को रिस्पॉन्ड न करें। ई-मेल अटैचमेंट के जरिए आए किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल न करें। अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करें। अपने निजी और बैंकिंग डिटेल्स को किसी के साथ फोन या ई-मेल या फिर एसएमएस के जरिए शेयर न करें। कभी भी किसी भी प्रकार की ओटीपी भूलकर किसी के साथ शेयर न करें। Free Wifi व असुरक्षित वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें तथा शॉपिंग और बैंकिंग के लिए इसका इस्तेमाल कभी न करें। कहा कि Bank व वॉलेट कंपनियां या अन्य अधिकृत संस्थान कभी भी केवाईसी अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करते हैं। साथ ही अपने ग्राहकों के मोबाइल पर केवाईसी से सम्बन्धित कोई लिंक सॉझा नहीं करते हैं। अपना मोबाइल नम्बर, खाता नम्बर, Password, OTP, PIN या कोई अन्य गोपनीय विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें। कोई भी अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा कभी भी अपने ग्राहकों से कोई गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए नहीं कहती है। अपनी व्यक्तिगत व निजी तस्वीरें सार्वजनिक रूप से साझा न करें। कभी भी अपने व्यक्तिगत विवरण या वित्तीय जानकारी जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल, पासवर्ड व क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विवरण और ऐसी अन्य जानकारी किसी के साथ ऑनलाइन साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights