Young Writer, चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग्स अस्पताल में महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शासन की मंशानुरूप जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा 24 बच्चियों को बेबी किट दिया गया। इस अवसर पर बच्चियों के परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की आयोजन का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना और उन्हें शिक्षित एवं सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ावा देना है। सरकार बेटियों के जन्म, शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ चल रही है, जिनमें से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक प्रमुख केंद्र सरकार की पहल है, वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और केंद्र की सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं को वित्तीय सहायता देती है। बालिकाओं के जन्म पर वित्तीय सहायता शामिल हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और बालिकाओं की शिक्षा व सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से रागिनी सिंह, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर, अरविंद अरविंद कुमार, पुष्पा कुशवाहा, सोनी विश्वकर्मा, अनीता, रीना उपस्थित रही।