Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान के सदस्यों ने शुक्रवार को एक बार फिर रक्तदान कर कैंसर पीड़ित मरीज के साथ कुल तीन लोगों के रक्त की जरूरत को पूरा करने हुए उसकी जान बचाई। होमिभाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में भर्ती कैंसर के मरीज आशुतोष, उम्र 4 वर्ष को संस्था के यशपाल शर्मा एवं चंद्रमोहन ने वाराणसी जाकर रक्तदान दिया।



इसके साथ ही साथ आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती बासमती देवी महिला को योगेश यादव और एसपी सर्जिकल हॉस्पिटल में भर्ती त्रिमला देवी को समाजसेवी सुजीत कुमार द्वारा चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी रक्तकोष विभाग में रक्तदान किया गया। दिलचस्प यह है कि सभी लोगों ने पहली बार रक्तदान कर रक्तदान महादान की मुहिम से खुद को जोड़ लिया है। सबके अंदर शुरूआत में रक्तदा को लेकर डर था लेकिन रक्तदान करके सभी को खुशी मिली और सभी ने समय समय अपना ब्लड जरूर डोनेट करने के अपने संकल्प को दोहराया है। संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने बताया कि संस्था रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। संस्था का प्रयास है कि जरूरतमंद मरीज को रक्त की कमी न होने पाए। साथ ही रक्तदान को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर लोगों में जागरूकता लायी जा रही है।