नरौली में वेद पाठशाला परिसर में आयोजित हुआ भव्य समारोह
Young Writer, धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को नरौली स्थित वेद पाठशाला परिसर में हर्षोल्लास के साथ समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान 25 छात्राओं को साइकिल और मिष्ठान वितरित किए गए। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि यह दिवाली उनके लिए दोगुनी खुशियां लेकर आई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का प्रकाश पहुँचाना उनका संकल्प है। बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अग्रसर हैं और साइकिल वितरण का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष 50 बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कमला कांत मिश्रा व संचालन अरुण जायसवाल ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, पूर्व प्रमुख देवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल, राजेश सिंह, राणा सिंह, बृजेश सिंह, गोपाल बिंद, श्यामलाल वर्मा और महेंद्र पांडेय, अम्बरीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत रमेश यादव बबलू और रमेश द्विवेदी ने किया।