पड़या गांव में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर शनिवार को क्षेत्र के पड़या स्थित डा.अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर समेत अतिथियों व आयोजक दिलीप पासवान ने डा.अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया और कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद अखिलेश यादव के संदेश को लोगों के बीच रखा गया। साथ ही बाबा साहब के विचारों को भी आत्मसात करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि बाबा साहब के विचारों ने देश में क्रांति व तरक्की लाने का काम किया। आज भी उनके विचार न केवल देश, बल्कि विदेशों में प्रासंगिक है। वह एक महान शख्सियत हैं जो लोगों के विचारों में सदैव जीवंत रहेंगे। कहा कि आज उनकी विचारधारा को सपा प्रमुख अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
सपा नेता जितेंद्र यादव जितू ने कहा कि आज जिस तरह से देश को जाति, संप्रदाय व धर्म के नाम पर बांटने का षड्यंत्र हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। डा. अंबेडकर ने समानता की बात कही और कहा कि इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा। शिक्षा जितनी पुरुषों के लिए आवश्यक है, उतनी ही महिलाओं के लिए भी जरूरी है। आयोजक दिलीप पासवान ने कहा कि समानता के बिना न्याय संभव नहीं है। इसलिए उन्होंने समानता की वकालत की। जो लोग स्वतंत्र होते हैं उन्हें अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए आज हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि संविधान के जरिए बाबा साहब ने हम सभी को जो अधिकार दिए हैं उसे हासिल करने के लिए संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष राम बालक, श्यामजी यादव, दिनेश यादव, सुदामा यादव, मुसाफिर सिंह चौहान, चंद्रशेखर यादव, संतोष यादव, दिलीप पासवान, सोनू जायसवाल, चंद्रभानु यादव, गार्गी सिंह पटेल, औसाफ अहमद गुड्डू, वीरेंद्र प्रधान, अरुण पासवान, सूरज पासवान, पारस पासवान, राम भारती दीपक कुमार, संग्राम भारती, जलालुद्दीन अंसारी, गुलशेर सिद्दीकी, वीरेंद्र यादव, इंद्रेश यादव आदि उपस्थित रहे।