39.2 C
Chandauli
Friday, May 9, 2025

Buy now

Phoolan Devi के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ हो कार्यवाहीः निषाद पार्टी

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदेशन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि डा. आशीष द्विवेदी के द्वारा सोशल मीडिया पर पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया। लेकिन मामला संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में निषाद समाज के लोग ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। साथ ही लोगों ने निषाद समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को दोहराया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद बिन्द ने कहा कि जालौन जिले के डा. आशीष द्विवेदी के द्वारा निषाद समाज की पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन के लोगों ने मामले का संज्ञान नहीं लिया। कहा कि निषाद समाज की तमाम उप जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग काफी समय से चल रहा हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं किया हैं। जबकि निषाद समाज के लोगों में इसको लेकर काफी नाराजगी झलक रही हैं। चे

ताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान निषाद समाज के लोगों भाजपा को करारा झटका दिया था। अगर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी नहीं किया तो परिणाम भी नाकारात्मक होगा। क्योंकि मान सम्मान से बढ़कर निषाद समाज के लोगों के लिए कुछ भी नहीं हैं। कहा कि निषाद समाज के लोग फिरहाल ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रख रहे हैं। आगे रणनीति बनाकर कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। इस दौरान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिव कुमारी निषाद, सुरेश निषाद, चंद्रकला निषाद, चंद्रमणि पांडेय, विजय निषाद, मेघनाथ निषाद, रेखा देवी, काशी साहनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights