जनपद स्तरी पीएमश्री में हथियानी के बच्चों ने बिखेरा जलवा
चंदौली। क्षेत्र के हथियानी स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित हुए जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया और खेलों में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। प्रधानाध्यापक कुंवर बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों के साथ ही कोच लोकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक कुंवर बीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज के मैदान पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जनपद के 20 पीएमश्री विद्यालयों के साथ पीएमश्री कंपोजिट स्कूल हथियानी के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। हथियानी स्कूल के बच्चों के द्वारा 100, 200, 400 व 600 मीटर की दौड़ के साथ ही बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल खेलों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी की और बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय व अपने परिजनों व गांव का नाम जनपद स्तर पर रौशन किया। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद बच्चों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शनिवार को इन बच्चों व कोच के सम्मान में समारोह का आयोजन हथियानी विद्यालय पर किया गया, जहां प्रधानाध्यापक समेत विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। प्रधानाध्यापक ने कहा कि कोच के उम्दा मार्गदर्शन में बच्चों ने जनपद स्तर पर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। उम्मीद है बच्चे आगे भी अपने अच्छे प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का काम करेंगे। इस अवसर पर सउद अहमद, अजीत कुमार, रवि मिश्रा, रामाज्ञा मिश्रा, लोकेश कुमार, स्वाति, दीपा, नीलम, ममता, सरिता आदि उपस्थित रहीं।