Young Writer, चंदौली। गुरुकुल स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी व अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई माडल प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने माडल के जरिए पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के प्रभाव, सोलर टरबाइन सिस्टम, सड़क सुरक्षा संबंधित आधुनिक माडल के साथ ही फैक्ट्रियों व औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले प्रदूषित वायू को शोधित कर पर्यावरण में छोड़ने के मॉडल को प्रस्तुत किए, जिसे अतिथियों के साथ ही अभिभावकों ने जमकर सराहा और विज्ञान पर आधारित मॉडल को वोट भी किया।
इसके अलावा बच्चों को अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड भी अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही बच्चों की शिक्षा के प्रति उनकी खूबियों व कामियों को पटल पर रखते हुए उसमें गुणात्मक सुधार की दिशा में अभिभावकों का आपेक्षित सहयोग भी मांगा। साथ ही बच्चों को मोबाइल व टेलीविजन के अत्यधिक उपयोग से दूर रहने की भी सलाह दी, ताकि बच्चे एकाग्र होकर बढ़ सके। इस बाबत प्रबंधक इसरार अहमद ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा-6 से ऊपर तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अतिथियों व अभिभावकों की रेटिंग व उनके वोट के आधार पर प्रदूषण को नियंत्रित करना वाले माडल को प्रथम, मानव हृदय कार्य को दूसरा और ग्लोबल वर्मिंग पर आधारित माडल को तीसरा स्थान मिला। विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों ने अपने मॉडल के बारे में अतिथियों को विस्तार से बताया और उसकी उपयोगिता पर भी रोशनी डाली। इस मौके पर प्रधानाचार्य कृष्णकांत ने बच्चों को साइंस से संबंधी कई नई नई जानकारी भी दी। इस दौरान मधु श्रीवास्तव, शम्सुद्दीन, रौशन मौर्य, विनीता, प्रिया, ख़ुशी सिंह, ख़ुशबू, सुहेल, परवेज़, विनोद कुमार, साधना, पूजा जयसवाल आदि लोग उपस्थित थे।