Young Writer, चंदौली। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की ओर से सोमवार को शिक्षामित्रों ने मानदेय वृद्धि सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला बेसिक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षामित्र ने जमकर नारेबाजी की और अंत मे मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीप्रकाश सिंह को सौपा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी ने कहा कि विगत सात वर्षों से शिक्षामित्र का मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है। महंगाई की दौर में शिक्षामित्र अपने परिवार का भरण-पोषण अल्प मानदेय में नहीं कर पा रहे है। हालात ऐसे हैं कि प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूती प्रदान करने वाले प्रदेश के शिक्षामित्र आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कहा कि हमारी प्रमुख मांग अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया जाए। प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य के लिए समान वेतन व सामान सुविधा प्रदान की जाए।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षामित्र की मांगों पर तत्काल विचार करते हुए शिक्षामित्र का सम्मान वापस करें। अगर प्रदेश सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो शिक्षामित्र दिवस होकर 5 सितंबर को विशाल समूह के साथ लखनऊ कुच करेंगे। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष उमेश कुमार दुबे, जिला मंत्री चंद्रशेखर राय, श्याम सुंदर सिंह, सफल सिंह, कृपानंद यादव, महानंद, परमानंद यादव, शिवेंद्र मिश्रा, रमेश कुमार, अशोक कुमार, गौरी शंकर चौबे, रामभरोस राम, अवध यादव, भगवान सिंह,योगेंद्र कुमार सिंह, ईश्वर चंद्र पांडेय, अर्चना व अनीता उपस्थित रही।