पहले कृषि महाविद्यालय का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया उद्घाटन
Young Writer, चंदौली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह अपनी राजनीतिक सूझबूझ व फैसलों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब उन्होंने इसके साथ-साथ एक नई पहचान स्थापित करने का काम किया है। अब उनका नाम जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले शख्सियत के रूप में जुड़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने जनपद में कई स्कूल-कालेज की स्थापना कर लोगों को उनके गांव में बेहतर शिक्षा हासिल करने के बंदोबस्त किए हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने अपने पैतृक गांव तियरी में जनपद के पहले कृषि महाविद्यालय की स्थापना की है। पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह, सरिता सिंह समेत परिवार के अन्य लोगों ने तियरी स्थित महाविद्यालय का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने जनपद एवं क्षेत्रवासियों को नामांकन के साथ ही शिक्षण शुल्क को माफ करने का ऐलान किया। छत्रबली सिंह ने कहा कि एसआरवीएस कृषि महाविद्यालय एवं महाविद्यालय में न केवल प्रवेश शुल्क माफ किया जा रहा है, बल्कि शिक्षण शुल्क भी माफ होगा, ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी महाविद्यालय में नामांकन कराकर उच्च शिक्षा हासिल करने के अपने सपनों को पूरा कर सके। कहा कि एसआरवीएस जनपद में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में हम सभी को जनपद का पहला कृषि महाविद्यालय उद्घाटित करने का अवसर मिला है। यह क्षेत्रीय लोगों के शिक्षा के सपने को साकार करेगा। हमारा प्रयास है कि शहाबगंज क्षेत्र के साथ ही जनपद एवं सटे हुए बिहार प्रांत के बच्चे अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हासिल करें। एसआरवीएस आगे भी ऐसे ही स्कूल-कालेज व महाविद्यालयों की स्थापना कर लोगों तक शिक्षा की अलग को जगाने का काम करेगा, ताकि जनपद के होनहार बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर परिवार एवं जनपद का नाम रौशन करें। इस मौके पर मुन्नु सिंह‚ बिक्कू‚ राकेश सिंह‚ दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।