40.9 C
Chandauli
Saturday, April 19, 2025

Buy now

The Gurukulam School : पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान सीपीआर ट्रेनिंग आयोजित

- Advertisement -

Young Writer: डीडीयू नगर। शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होना चाहिए। जीवन कौशलों से समृद्ध होनी चाहिए। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए गुरुकुलम स्कूल में चल रहे दो दिवसीय पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन एक अत्यंत उपयोगी और व्यावहारिक सीपीआर ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया।

The Gurukulam School में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावक। physics wallah की ओर से संचालित गुरुकुलम स्कूल में चल रहे दो दिवसीय पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम में न केवल स्कूल की शैक्षणिक नीतियों और शिक्षण प्रक्रिया पर चर्चा हुई। बल्कि सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की लाइव ट्रेनिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। सीपीआर जैसी ट्रेनिंग आज हर व्यक्ति की ज़रूरत है। सीपीआर ट्रेनिंग सेशन का संचालन जनार्दन शर्मा और उनकी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने सीपीआर की महत्ता को बताते हुए इसके प्रैक्टिकल स्टेप्स का लाइव प्रदर्शन किया। जिसे अभिभावकों ने न केवल सीखा, बल्कि अभ्यास भी किया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में इस तरह के और भी जीवन उपयोगी कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह पहल स्कूल की समग्र शिक्षा की सोच को दर्शाती है। संचालन शिक्षिका शिवांगी सोनी व धन्यवाद ज्ञापन  समन्वयक मृदुला राय व सविता दास ने संयुक्त रूप किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights