परीक्षा के दौरान दोनों पालियों में नहीं धरा गया कोई नकलची
Chandauli: माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को जनपद के 88 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कड़ी निगरानी में शुरू हुई। जहां हाईस्कूल व इंटरमीडिए के हिंदी प्रश्नपत्र की परीक्षा में कुल 50092 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। वहीं परीक्षार्थियों ने 4408 परीक्षा से दूरी बना लिया। पहले दिन परीक्षा कोई परीक्षार्थीं अनुचित साधान का प्रयोग करते नहीं पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के साथ सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर की व्यवस्था की गई थी, ताकि को परीक्षा में नकल न करने पाए।

इस दौरान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बनाए गए कंट्रोल रूम का एडीएम अभय कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनपद में परीक्षा के कुल 88 केंद्र बनाए गए थे। जहां दोनों पालियों में कुल 54500 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 50092 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिया। इसमें प्रथम पाली हाईस्कूल के हिदीं में 30792 परीक्षार्थी के सापेक्ष 28167 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिया और 2625 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दिया। दूसरी पाली में हाईस्कूल वाणिज्य की परीक्षा में 17 परीक्षार्थी के सापेक्ष 16 परीक्षार्थी परीक्षा दी और एक ने छोड़ दी। इंटर मीडिएट की हिंदी में 23692 परीक्षार्थी के सापेक्ष 21909 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए और 1783 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं परीक्षा के दौरान जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल की टीम के हाथ कोई परीक्षार्थीं अनुचित साधान का प्रयोग करते नहीं मिले।