छह दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
Young Writer, Chandauli News: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (Vishwakarma Shram Samman Yojana) के आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस दौरान उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्रय गौरव मिश्र द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस दौरान विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद टूल किट व प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अपने जीवन में उतारकर खुद के लिए स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया। कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके जरिए कारीगरों की आर्थिक समृद्धि हेतु तकनीकी, सैद्वान्तिक तथा व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गयी तथा अपने व्यवसाय मे तकनीकी गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास हो रहा है। इसके बाद कारीगारों को उचित मूल्य दिलाने के लिए बाजार से सीधे जोडकर लाभान्वित करने की योजना पर काम हो रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। सरकार द्वारा ट्रेडवार टूल किट प्रदान किया जायेगा, जिससे परम्परागत कारीगरों की आर्थिक स्थित सुधारी जा सकें। व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुद्रा ऋण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षणदायी संस्था यूपिको के जिला समन्यवक रामचन्द्र बताया कि अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा तकनीकी, सैद्धान्तिक, व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में राम मनोहर, श्रीकान्त, अवधेश कुमार, सुनील कुमार, राहुल तिवारी, सतीश कुमार, मास्टर ट्रेनर-सना, शिखा, मान्यती विश्वकर्मा, हेमलता, महिमा, राधिका, किरन द्विवेदी, सुशीला देवी आदि उपस्थित रहीं।