चंदौली।चकिया थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव के समीप साइकिल सवार को बचाने में बच्चों से भरी बस अनियंत्रित हो कर नाले में पलट गई इससे उसमे बैठे बच्चों में चीख़ पुकार मच गया।मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने किसी तरफ बस के फसे बच्चों को बाहर निकाला और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने साइकिल सवार को तत्काल चकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताते हैं कि अहरौरा जनपद मिर्जापुर स्थित एस0आर0वी0एस0 स्कूल की बस UP67 8056 बच्चों को लेने के जा रही थी। मझगांवा थाना चकिया के पास अचानक सामने आए साइकिल सवार विजय यादव पुत्र जय सिंह यादव निवासी मझगावा उम्र 16 बर्ष को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो कर नाले में चली गई, बस पर तीन बच्चे सवार थे। सभी सुरक्षित हैं वही साइकिल सवार बच्चे को चोट आई है। जिसे इलाज़ के दौरान इलाज ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।