चंदौली। सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर जेठमलपुर नेशनल हाईवे पर एक डीसीएम व तीन मैजिक वाहन में लादकर वध के लिए ले जा रहे 16 गोवंशों के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। उक्त मामले का खुलासा सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने सैयदराजा थाने में किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नेशनल हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जेठमलपुर पर स्थित तिराहा के उत्तरी लेन के पास से एक डीसीएम वाहन में 10 राशि गोवंश को बरामद कर तीन शांतिर गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वही बरठी कमरौर के समीप तीन मैजिक वाहनों में 06 राशि गोवंशो के साथ बरामद 05 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि अजय पुत्र भूरे द्वारा पुलिस से बचने के लिए वाहनों से आगे बढ़ कर पास कराया जा रहा था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

