Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए अभियान में पुलिस ने 1600 लीटर एथेनाल बरामद किया। साथ ही अवैध शराब बनाने के कारोबार में लिप्त तीन आरोपियों को धर-दबोचा। मुखबिर की सूचना पर उक्त कार्यवाही अलीनगर थाना प्रभारी ने आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस को 1600 लीटर अपमिश्रित तरल पदार्थ जिससे अवैध शराब बनायी जा सकती है तथा एक अदद मारुति ओमिनी वैन, एक दो पहिया वाहन रायल इनफील्ड बुलेट, एक दो पहिया वाहन एफ जेड बरामद हुआ। उक्त मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया।
इस बाबत पुलिस ने बताया कि एथेनाल के साथ पकड़े गए। श्रवण चौहान पुत्र बसन्त चौहान निवासी अलीनगर चंदौली, अनीश चौहान पुत्र जय सिह चौहान निवासी हरकी (सहजनी) थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर तथा पप्पू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी नसीरपुर पट्टन जनपद चंदौली का निवासी है। बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने नसीरपुर पट्टन गांव निवासी पप्पू यादव के अहाते में छापेमारी की तो वहां 1600 लीटर अपमिश्रित तरल पदार्थ जिससे अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा एक अदद मारुति ओमिनी वैन, बुलेट बाइक, एक दो पहिया वाहन एफ जेड बरामद हुआ। साथ ही अवैध शराब के निर्माण में लिप्त तीन अभियुक्त मौके से पकड़े गए। पुलिस टीम में अलीनगर निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, ओंकारनाथ सिंह, दिनेश कुमार, अरुणेश कुमार चौधरी, संतोष कुमार यादव आदि शामिल रहे।