Young Writer, चंदौली। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों व वांछितों के धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस की सक्रियता व गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही दबिश के कारण मंगलवार को लूट व छिनैती जैसे अपराध को कारित करने वाले अपराधी अलीनगर थाने में आत्म समर्पण कर दिया।
अलीनगर पुलिस के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाला आशीष विश्वकर्मा गत 17 मार्च को मुगलसराय थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी शिव मंदिर के पास से एक महिला से सोने की चेन छीनकर फरार हुआ था। उक्त मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर मुगलसराय थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज हुई। वहीं 31 मार्च की रात्रि वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पम्प कर्मी से लूट कारित किया था, जिसके संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की ली। इसके बाद पुलिस आशीष की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी और कई ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी। इसके बाद मंगलवार को आशीष विश्वकर्मा अलीनगर थाना पहुंचकर अपने अपराधों के प्रति मांफी मांगते हुए आत्म समर्पण कर दिया। फिलहाल पुलिस उक्त अपराधी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।