चंदौली। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार शनिवार की शाम को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों व शराब का सेवन करने व अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 145 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसमें मुगलसराय 20, अलीनगर 9, चंदौली 8, सैयदराजा 7, चकिया 36, नौगढ़ 5, कंदवा 7, धानापुर 6, धीना 8 सकलडीहा 5, शहाबगंज 5, बबुरी 16, बलुआ 9, इलिया 4 लोग शामिल रहे। पुलिस कर्मियों ने ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों व शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में जागरूक भी किया। साथ ही आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित किया। एसपी ने कहा कि सभी को अपने खाली समय का सदुपयोग सृजनात्मक व रचनात्मक कार्य करने में करना चाहिए। ताकि वह बुरी संगति में न पड़कर अपने अन्दर छिपी कला में निखार ला सके। साथ ही समाज के अच्छे नागरिक बन सके। यह मादक पदार्थ हर किसी के सम्पूर्ण विकास में बाधक है। आज की युवा पीढ़ी मादक पदार्थों के सेवन से अपने लक्ष्य को भूल रही है। वह अपने जीवन को बर्बाद करके माता-पिता व स्वजनों को भी दुरूख दे रही है। वहीं समाज एवं कानून व्यवस्था पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है