Young Writer, चंदौली। जिला अस्पताल के सामने सर्विस रोड पर बने ब्रेकर को लेकर बृहस्पतिवार की रात लोगो ने प्रदर्शन किया है। लोगों ने कहा कि यहां बेढंग ब्रेकर बनाया गया है, जो मानक के विपरीत है और नहीं कोई सांकेतिक बोर्ड लगाया है। मांग किया कि तत्काल उक्त ब्रेकर को हटाया जाए।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां से बाजार व जिला अस्पताल आने जाने के लिए हज़ारों वाहन गुजरते है। बेढंग तरीके से बने ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाती है। बताया कि यहां प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जा रहे है। आज भी यहां ब्रेकर से उछली एक बाइक से अनियंत्रित होकर एक महिला अपने एक साल के बच्चे को लेकर गिर गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई है। कहां की ब्रेकर से आए दिन दुर्घटना होती हैं तत्काल वहां से ब्रेकर हटाया जाए। इस बाबत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि इस बाबत संबंधित से बातकर समस्या का निराकरण किया जाएगा।