Chandauli News : ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से बुधवार को मुख्यालय स्थित नलकूप उपखंड कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और तत्काल सरकार से मांग किया कि 17 सूत्री मांगों को पूरा किया जाए। अगर इस पर सरकार ने विचार नहीं किया तो हम कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान खंडी अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि संघ की ओर से विभिन्न जलन समस्याओं को लेकर कई बार पत्राचार और मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराया गया,लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका खामियाजा आज कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। तकनीकी पर्यवेक्षक सेवन नियमावली 2018 को अति शीघ्र प्रख्यापित कराया जाए जिससे तकनीकी सोमवार कि भारतीय और विभागीय कार्य में तत्परता आ सके। विभाग में भारी कर्मचारियों कमी है, लेकिन सरकार भारतीय नहीं कर रही है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है और इसका बोझ कर्मचारियों को रहा है। कहा कि रिक्त पदों के सापेक्ष विहित परीक्षा उत्तीर्ण कर नलकूप मिस्रियों की डीपीसी कराकर अवर अभियंता यांत्रिक पद पर पदोन्नति शीघ्रता से किया जाए। अभियंता संशोधित नियमावली शासन में लंबित है। इसे तत्काल प्रख्यापित कराया जाए, ताकि पदोन्नति का कोटा 24 प्रतिशत से बढ़कर 29 प्रतिशत हो सके। जो भी हमारी मांगे हैं उसको संस्कार तत्काल पूरा करें, ताकि कर्मचारियों का हित हो सके। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, आनंद, मंगल प्रसाद, सुनील सिंह, विनोद सिंह, जौहर अहमद, प्रताप सिंह, भगवान दास, संजय कुमार उपस्थित रहे।