चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौनी गांव में शनिवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर दो लोगो में मारपीट हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने 112 पर कॉल कर पुलिस को फर्जी गोली मारने की सूचना दे दिया। इससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में 112 सहित कोतवाली की भारी फोर्स मौसनी गांव में पहुच गयी। और गांव के लोगो से पूछताछ कर दोनों को उठाकर कोतवाली ले आई और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
दरसल मौसनी गांव के हरिजन बस्ती में दो लोग शराब पीकर आपस मे मारपीट कर लिए थे। इसी बात पर एक ने पुलिस को झूठी सूचना दे दिया। कि हमे गोली मार दिया गया है। गोली मारने की खबर सुनते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। और तत्काल भारी फोर्स हूटर बजाते हुए मसौनी गांव पहुच गयी। लोगो से पूछताछ किया तो गोली मारने की खबर फर्जी निकली पुलिस ने तत्काल दोनों को उठाकर कोतवाली ले आयी
इस बाबत सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि दो लोग शराब की नशे में मारपीट कर लिए और 112 पर कॉल कर गोली मारने की सूचना दे दिए पुलिस दोनों को उठाकर कोतवाली ले आयी है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।