चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली खुर्द गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को एक महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को घटनास्थल पर पहुचे सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने तत्काल महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुट गए।
बताते हैं कि पिंकी दोपहर से ही लापता थी देर रात तक पास पड़ोस के लोग देर रात तक उसकी तलाश करते रहे। इसी बीच पिंकी केशरी की अधजली लाश रेल ट्रैक किनारे पड़ी मिली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य व सुबूत एकत्र किए। इसके अलावा जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।आशंका जताई जा रही है कि पिंकी की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पिंकी केशरी के पति प्रेमचंद्र केशरी की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो चुकी थी। उसकी 22 वर्षीय एक बेटी है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का शव मिला मिला है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।