चंदौली। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने वित्तीय अनियमितता और शिक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने पर सोमवार को चकिया विकास खंड के भटवारा व उतरौत में तैनात तीन शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि में संबंधित शिक्षक सकलडीहा और नियामताबाद बीआरसी से सम्बद्ध रहेंगे। इस मामले की जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी सकलडीहा व नियमाताबाद को नामित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कम्प मचा रहा।
उक्त कार्यवाही के बाबत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि चकिया विकास खंड के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भटवारा खुर्द में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक रामविलास पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि का निजी कार्य में उपयोग करने, एक सितंबर से 10 अक्टूबर तक विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनवाने, उपस्थिति पंजिका पर सफेदा लगाकर हस्ताक्षर करने पर सहयोग प्रदान करने, खाद्यान्न एवं कन्वर्जन की धनराशि का वितरित नहीं करने के साथ ही समय से विद्यालय का संचालन नहीं करने और अनुशासनहीनता की शिकायत की गई है। वहीं सहायक अध्यापक जैनेंद्र कुमार के विरुद्ध पठन-पाठन में रूचि नहीं लेने, उपस्थिति रजिस्टर में सफेदा लगाकर हस्ताक्षर बनाने, शिक्षका माहौल खराब करने के साथ अन्य आरोप है। इसी तरह कम्पोजिट विद्यालय उतरौत में तैनात सहायक अध्यापक संतोष गौड पर शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की गई है। इससे तीनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सकलडीहा और नियामताबाद बीआरसी से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं सकलडीहा खंड शिक्षाधिकारी अवधेश कुमार राय और नियामताबाद के बीईओ मनोज कुमार यादव को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही जांच जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।