ट्रक में बुरादे की नीचे रख कर हो रही थी शराब की तस्करी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा
चंदौली। अलीनगर पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिन्घीताली पुल के समीप एक ट्रक से 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोंड़ 40 लाख बताई जा रही हैं उक्त मामले का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे में नवीन पुलिस लाइन सभागार में किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अलीनगर पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वाराणसी की तरफ से एक ट्रक बिहार जाने वाली हैं। जिसमें नीली व पीली तिरपाल से ढक कर बोरियों की आड़ में भारी संख्या में अंग्रेजी शराब मौजूद हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने सिन्घीताली पुल पर पहुचकर वाराणसी से बिहार जाने वाले सड़क वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक ट्रक वाराणसी की तरफ से आती हुई दिखाई दी जो नीले व पीले तिरपाल से ढकी हुई थी।जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया। लेकिन पुलिस टीम को देखकर ट्रक चालक ट्रक की स्पीड बढ़ा कर भागने का प्रयास किया। वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा ट्रेलर व डन्फर की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। और ट्रक की तलाशी ली गई जिसमें कुल 107 बोरी बुरादे के नीचे 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को छिपा रखा गया था। बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 432/25 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 109 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर तस्करों को जेल भेजा गया। इस दौरान अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक, अनन्त कुमार भार्गव, अनिल यादव, आशीष मिश्रा मौजूद रहे।

