शहाबगंज। थाना क्षेत्र के रसिया गांव में गुरुवार के सुबह एसआरबीएस स्कूल की बस से कुचलकर गुलाबी देवी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद मौके से बस चालक फरार हो गया । वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूली बस को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रसिया गांव में गुरुवार के सुबह गांव निवासी 60 वर्षीय गुलाबी देवी हैंड पंप से पानी लेकर अपने घर की तरफ जा रही थी।


तभी एसआरबीएस स्कूल की बस बैक करते समय महिला चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं एसआरवीएस के डायरेक्टर श्याम जी सिंह भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।महिला के पति मुरारी यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बाग ने बताया कि स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत हुई है।बस चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा और बस को स्थाई थाने में लाकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।