नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जनकपुर पुल के समीप नौगढ रावर्टसगंज मार्ग पर शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों में तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को नौगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान हालत चिंताजनक देख संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि सोनभद्र पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी ओमप्रकाश 45 वर्ष व प्रभु 42 वर्ष
शमसेरपुर गांव से मजदूरी करके बाईक से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों जनकपुर पुल के समीप पहुचे की किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी घटना में दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगो ने तत्काल दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए चकिया रेफर कर दिया।