चंदौली। सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। इस दौरान फरियादियों द्वारा उनके समक्ष कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से एक भी प्राथर्ना पत्रों का निस्तारण नही किया गया। उन्होंने सभी प्रार्थना पत्रों को विभागीय अधिकारियों को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। मामले को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नही करने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह, दुर्गेश यादव, एसआई संतोष कुमार सिंह, रावेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहें।