चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के नीदिलपुर गांव के समीप रविवार की देर रात अनियंत्रित बाइक से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। वही पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने एक की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते है कि सैयदराजा थाना के भजीता गांव निवासी रितेश कुशवाहा 20 वर्ष धानापुर निवासी राहुल कुशवाहा 15 वर्ष और रोहित गुप्ता 15 वर्ष एक बाइक से रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम धाम से दर्शन-पूजन कर रात्रि 11 बजे चहनियां-धानापुर मार्ग से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह निदिलपुर गांव के पास पहुंचे थे। कि अचानक ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे तीनों गिर पड़े। रितेश कुशवाहा को गंभीर चोटें आईं। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं राहुल को गंभीर चोटे लगने के चलते बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रोहित गुप्ता को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही गम्भीर घायल युवक को ट्रामा सेंटर भेजवाया। इस बाबत धानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।