चंदौली। बलुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नदेसर गांव में अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहें एक फैक्ट्री का फंडाफोड़ कर एक सरगना को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को फैक्ट्री से एक तमंचा 12 बोर एक तमंचा 312 बोर एक तमंचा 315 बोर अर्ध्द निर्मित दो खोखा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 12 बोर शस्त्र बनाने में प्रयुक्त होने वाले कल-पुर्जे व शस्त्र बनाने के उपकरण हाथ लगी। उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में किया। साथ ही पुलिस टीम को 20 हजार रूपयें के इनाम से पुरस्कृत किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि बलुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नदेसर गांव में एक घर के अंदर अवैध शस्त्रों का फैक्ट्री हैं। जिसमें असलहों का निर्माण होता हैं। और उसको खरीद फरोख्त किया जाता हैं। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल फैक्ट्री के आस पास घेरे बंदी कर असलहा बना रहे एक सरगना को धर दबोचा। जिसकी पहचान नदेसर मारुफपुर गांव निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू के रूप में हुई हैं। वही पुलिस ने फैक्ट्री से असलहा बनाने का बट एवं लोहे की बाडी रिपीट लगी हुई नाल व नाल घिसकर बनायी गयी नाल लोहे का ट्रिगर लोहे का इजेक्टर लकड़ी का गुटखा छोटी बड़ी स्प्रिंग लोहे की बाडी बनाने वाला पतरा हैमर तमंचे में लगाने वाली लोहे की पट्टी तमंचे की नाल में लगने वाली लोहे की पट्टी तमंचे में लगाने लगाने की रिपिट छोटी बड़ी लोहे की बोल्ट स्क्रू तमंचे की बाडी बनाने वाला प्लेट लोहा काटने की आरी छोटी आरीमय ब्लेड आरी ब्लेड नाल बनाने वाला लोहे की सुम्मी बिट लगा हुआ

ड्रिलिंग मशीन लोहे की निहाई ग्राइंडिंग मशीन इलेक्टिक तसला मय कोयला वाइस लोहा फसाने वाला वेल्डिंग मशीन भट्ठी का ब्लोअर हथौड़ी रेती पेचकस प्लास ड्रिलिंग बिट चाकू ग्राइंडिंग ब्लेड कटिंग ब्लेड इंची टेप रूसा नट के साथ तीन तमंचा एक तमंचा 12 बोर एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 315 बोर अर्द्धनिर्मित दो खोखा कारतूस 315 बोर एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अंनत कुमार भार्गव,अमित सिंह, जमीलुद्दीन खान, जितेन्द्र बहादुर सिंह अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

