चंदौली। जनपद में पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा लगातार साइबर ठगो से बचने लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वही बलुआ थाना क्षेत्र के महमदपुर तिरगांवा गांव निवासी बृजेश यादव साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर बड़ी ठगी का शिकार हो गए। व्हाट्सएप पर आरटीओ के नाम से भेजी गई एक संदिग्ध एपीके फाइल इंस्टॉल करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद उनके बैंक खाते से तीन लाख चार हजार रुपए की रकम अज्ञात खातों में ट्रांसफर कर ली गई। भुक्तभोगी ने बलुआ थाने में तहरीर दिया।
बृजेश यादव के मोबाइल पर सरकारी विभाग का नाम देखकर उन्होंने अनजाने में फाइल डाउनलोड कर ली। इसके तुरंत बाद साइबर ठगों ने उनके मोबाइल और बैंक खाते पर नियंत्रण हासिल कर लिया। कुछ ही समय में खाते से पूरी जमा पूंजी निकाल ली गई, जिसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही संबंधित बैंक को भी पूरे मामले की सूचना दी गई। बावजूद इसके काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो ठगी की गई रकम वापस हो सकी है और न ही किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी मिल पाई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जीवन भर की जमा पूंजी लुट जाने से वे आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि साइबर अपराधी लगातार सरकारी विभागों के नाम का दुरुपयोग कर आम नागरिकों को ठग रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। इस संदर्भ में बलुआ एसओ अतुल कुमार ने कहा कि यह घटना आम जनता के लिए चेतावनी है । किसी भी अनजान लिंक फाइल को डाउनलोड करने से पहले सतर्कता बरतें ।अन्यथा भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

