चंदौली। जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार को एसपी ने चार निरीक्षकों व एक उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। जिसमें सदर कोतवाली में तैनात संजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक डायल 112 में तैनाती दी गई है। वही पुलिस अधीक्षक जनसंपर्क कार्यालय में तैनात प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को सदर कोतवाली का कार्यभार सौपा गया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक 112 राजेश कुमार सिंह को विवेचना सेल अपराध शाखा में तैनात किया गया है। और सकलडीहा थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को धिना थाने में तैनात किया गया है। इसके अलावा धिना थाने का प्रभार संभाल रहे उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार निषाद को सकलडीहा थाने में तैनात किया गया है।

