चंदौली। मुख्यालय से कांवरियों का जत्था बाबा धाम प्रस्थान करने से पहले अपने माता पिता व मंदिरों में पहुंच कर देवी देवताओं को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त कर डीजे के साथ धुन पर थिरकते हुए बैजनाथ धाम के लिए धूमधाम से रवाना हुआ। इस दौरान उन्होंने बोल बम का नारा लगते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। जिससे पूरे नगर वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस दौरान कांवरियों की भीड़ से नगर थोड़ी देर के लिए नगर ही बाबा धाम नजर आने लगा कांवरियों ने हर-हर महादेव एवं बोल बम का नारा लगाते हुए।जा रहे थे। जहा हर कोई सड़क किनारे खड़ा उनको आशीर्वाद दे रहा था। कांवरियों का जत्था बाबा धाम जाने के लिए पहले राणसी को रवाना हुआ। जहा कांवर में गंगा जल लेकर देवघर बाबा बैजनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा करते हुए भोले नाथ का जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान प्रदीप सोनकर, गोलू, राजेश, गुल्लू, रामवतार, संजय, मोहन, अरबिंद, सरोज, उज्जवल, मिश्री, दया, सोनू, बादल, आदि मौजूद रहे।