चंदौली। पीडिडियू नगर स्थित कैलाशपुरी मोड़ के समीप बृहस्पतिवार की देर शाम उचक्कों ने एक व्यापारी के कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे रुपयों से भरा बैग व जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए।भुक्तभोगी ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने मौक़े पर जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुट गई।
नगर क्षेत्र के पटेल नगर निवासी मोहित गुप्ता पेशे से ठेकेदार है। वहीं कैलाशपुरी मोड़ के सामने सड़क के दूसरी तरफ उनका ऑफिस है। बृहस्पतिवार की देर शाम उनके पिता राजेश गुप्ता कार से ऑफिस आए थे। उन्होंने वहीं पास में कार को खड़ा कर दिया । इस दौरान अपना बैग गाड़ी में छोड़ दिया। कार्य समाप्त करने के बाद जैसे ही कार में बैठने के बाद दरवाजा बंद किया। तब देखा कि गाड़ी के पिछली सीट का शीशा नीचे गिर गया। इस दौरान उनका ध्यान जब बैग कि ओर गया तब गाड़ी से गायब मिला। इसके बाद इन्होंने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। मोहित गुप्ता ने बताया कि बैग में जरूरी कागजात और 15 हजार रूपये नगद पड़े थे। इस संबंध में कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि कार का शीशा तोड़कर बैग ले जाने का मामला संज्ञान में आया है । मामले की जांच की जा रही है ।

