चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप विगत दिनों 26 दिसंबर को एक कार शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित तीन चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने 17 हजार नगद बरामद किया। साथ ही चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
दरसअल विगत दिनों कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे के किनारे चोरों ने एक कार के शो रूम में घुसकर काउंटर में रखे नगद रुपये पर हाथ फेर दिया था। उक्त चोरी की पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया थी। शो रूम प्रबंधक अरबिंद सिंह ने चोरी से संबंधित तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया कराया था। वही प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विकास भवन पुलिया के समीप चोरों को धर दबोचा जिनके पास से 27 दिसंबर का 17 हजार रुपये बरामद किया। साथ ही तीनो के खिलाफ धारा 305(A),331(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस दौरान सदर कोतवाल संजय कुमार सिह, उपनिरीक्षक मो0 असलम, उपनिरीक्षक बाबुराम यादव, संतोष कुमार सिह मौजूद रहे।

