पुलिस ने 9 लाख रुपये की 57 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 543 लीटर बीयर बरामद कर तस्करों को भेजा जेल
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान फुटिया गांव के समीप स्कोर्पियो से तस्करी कर रहे। तीन शराब तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 57 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 543 लीटर बीयर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख बतायी जा रही है। उक्त मामले का खुलासा सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कोतवाली में किया।इस दौरान थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम फुटिया गांव के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर स्कोर्पियो द्वारा हरियाणा से बिहार की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर तीनो शराब तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से 57 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 543 लीटर बियर बरामद किया गया। तीनो गिरफ्तार अभियुक्त निरंजन कुमार निवासी ग्राम बढैल थाना रोह जिला नेवादा बिहार दीपक कुमार सिह निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना पाटलीपुत्र जिला पटना बिहार विमलेश कुमार यादव निवासी ग्राम जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर पटना बिहार के है। पूछताछ में उन्होंने ने बताया कि बिहार में शराब बंदी होने के कारण हम लोग शराब हरियाणा से लाते है। और शराब बिहार उँचे दामो पर बेच देते हैं। उपनिरीक्षक सूरज सिह, अमित कुमार मिश्रा, रावेन्द्र सिह, विजय कुमार, शब्बीर अहमद मौजूद रहे।