पड़ाव । खाद्य विभाग के सचल दस्ते ने क्षेत्र से एक मैजिक पर यादव नमकीन दांडी बखरा सीज किया वहीं मुगलसराय से खोवा लेकर जा रहे हैं वाहनों को रोक कर एक कुंटल खोये को नष्ट कराया गया उसके बाद यह टीम ने किराने के दो दुकानों से किशमिश का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा । विदित हो कि दिपावली के मददेनजर आने वाले दिवाली त्योहार में हो रहे खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद विभाग के सचल दस्ते द्वारा मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे चार सदस्य टीम पड़ाव पर छापेमारी का कार्य शुरू किया जिसमें यादव नमकीन दांडी बखरा का एक मैजिक पर 14 कुंतल नमकीन लादकर वाराणसी जा रहा था जिसे रोककर चेक करने के बाद सीज की गई वहीं मुगलसराय खोवा मंडी से विभिन्न वाहनों पर खोवा लेकर वाराणसी जा रहे ऑटो चालकों को रोक कर सैंपलिंग का कार्य किया गया वहीं लगभग एक कुंटल खोवा नष्ट कराया गया। इस कार्य के साथ ही पड़ाव मार्केट में दो किराने की दुकान से किशमिश व अन्य खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस टीम में पंकज यादव,राजेश यादव नीतिका केसरी गोविंद यादव मौजूद रहे।