चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के दिए गए निर्देश में सोमवार को चकरघट्टा पुलिस ने तीन गांजा तस्कर व नौगढ़ पुलिस ने चार तस्कर के खिलाफ व गैंगेस्टर की कार्यवाई कर जेल भेज दिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि गांजा तस्करी करने वाले अपराधियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाई की जा रही है। जिसमें गांजा तस्करी करने वाले गैंग का लीडर मुराली निराला मौर्य देवेन्द्र कुमार मौर्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाई की गई है। वही दूसरी तरफ नौगढ़ पुलिस ने बिहार से लाकर नौगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करने वाले अलीगढ़ निवासी जयप्रकाश हाथरस निवासी नागेन्द्र कुमार कैमूर निवासी धनन्जय सिंह कैमूर निवासी पप्पू के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाई कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष नौगढ़ कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार व अन्य जिलों से आकर अवैध गांजा तस्करी करने वालो तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र के कोई भी तस्करी करते मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।