चंदौली। एनएच 29 बाईपास (रिंग रोड) गंगा पुल पर लोड टेस्ट के कारण 10 नवंबर से 14 नवंबर तक वाराणसी आजमगढ़ व गाजीपुर जाने वाले वाहनों के लिए आवागमन पूर्णरूप से बंद रहेगा वाहनों की आवागमन के लिए पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन तैयार किया गया हैं।
जिसमे पचफेड़वा रिंग रोड से दो पहिया व चार पहिया व हल्के वाहन सकलडीहा ताराजीवनपुर, कैली व मवईकलां तक जा सकते हैं। तथा कोई भी वाहन मवईकला से गंगा ब्रिज से वाराणसी की तरफ नही जाएंगे। साथ ही वाराणसी आजमगढ़ गाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहन एनएच-19 व चंदौली- सैदपुर मार्ग से होकर अपने गंतव्य को रवाना होंगे। परियोजना निदेशक, एन एचएआई ने अपने पत्र में बताया कि संख्या 11015/एनएचएआई पीआईयू-वाराणसी वी0 आर0 आर0 /2025-26/6597 उक्त दृष्टिगत 10 नवंबर से प्रातः08:00 बजे से 14 नवंबर तक पचफेड़वा रिंग रोड पर मवईकला से गंगा ब्रिज पर डायवर्जन प्लान लागू किया है।

