नौगढ़। थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव में जंगल की भूमि जोतने को लेकर दो दिन पूर्व हुए विवाद के दौरान मारपीट में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगने के बाद विधायक कैलाश खरवार की पहल पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया है।
आरोप है कि विवाद के दौरान पुलिस ने एक पक्ष के विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज किया था। मरवटिया गांव निवासी तारा देवी व उसके पति पारसनाथ ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार से मिलकर बताया था कि बोदलपुर गांव निवासी पारसनाथ, पुरूषोत्तम व संवरू ने उसके घर में घुसकर लाठी डंडे व धारदार हथियार से मारपीट किया है। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करके हम लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है। शिकायत सुनकर विधायक कैलाश खरवार ने तत्काल नौगढ़ थाना प्रभारी से फोन पर बात कर मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश दिया था। भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि ने बताया कि विधायक के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गंभीर रूप से घायल दशरथ चौहान का मेडिकल परीक्षण कराया। प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने दशरथ चौहान के सिर में गहरी चोट होने से हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

