चंदौली। जनपद के प्रथम नागरिक व जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने रविवार को जिला पंचायत कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जहां झंडे को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सलामी दी वहीं पौध रोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का भी संदेश दिया।
गणतंत्र दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह छत्रबाली सिंह व अपर मुख्य अधिकारी अमित राय के साथ प्रशासनिक अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने ध्वजारोहण के बाद सभी को संविधान का शपथ दिलाया। इस दौरान राजेश यादव, पुष्कर कुमार, अनिल कुमार, सुदर्शन राम, शैलेंद्र यादव उपस्थित रहे।