चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद में एक अधिवक्ता को गोली मार दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों परिजनों ने तत्काल घायलावस्था में अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उन्हें इलाज़ के दौरान मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर मौक़े पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
बताते हैं की अधिवक्ता कमला यादव 50 वर्ष सदर कचहरी से घर अपने पहुचकर बाइक से उतर ही रहे थे। कि पहले से घात लगाए। उनके भाई दंगल यादव यादव ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। घटना में अधिवक्ता कमला यादव के सिर व सीने में तीन गोलियां लगी। जिससे अधिवक्ता कमल यादव लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। मौक़े पर जुटे आस पास ग्रामीणों व परिजनों ने तत्काल उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बाबत सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि लोन के पैसे भरने को लेकर अधिवक्ता कमला यादव के भाई ने उनको गोली मारी है। जिससे उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।