चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में मंगलवार को ज़मीनी विवाद में पंचायत के दौरान गोली चलने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही आरोपी मौक़े से फरार हो गया घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने तीनों की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बाबते है कि सोहदवार गांव निवासी दरोगा यादव 30 वर्ष रमेश यादव 35 वर्ष व फत्तेपुर निवासी अंशु यादव जमीनी विवाद को लेकर घर के अंदर पंचायत कर रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष मुकेश यादव ने पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें दरोगा रमेश व अंशु के हाथ पेट व सीने में गोली लग गई। जहा मौक़े पर ऑफर तफरी मच गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस बाबत सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पंचायत चल रही थी जिसमें दूसरे पक्ष ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दी। घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।