चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो गांव में मंगलवार को झाड़फूंक के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिसमे पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगो की सूचना पर पहुची तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा है। वही दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
दरसल छितो गांव निवासी सतन व दशमी एक दूसरे के पट्टीदार है। दोनों के घर के पास कदम का पेड़ है। एक दूसरे पर झाड़फूंक का आरोप लगाते हुए आमने सामने हो गए। और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसको लेकर दशमी के पुत्र अभिषेक व सतन के पुत्र राज बाबू के बीच गाली गलौज होने लगा और देखते ही देखते गाली गलौज लाठी डंडे में तब्दील हो गया। और दोनों पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी इसमें एक पक्ष दशमी के पुत्र अभिषेक 19 वर्ष व सुनीता 26 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से सतन 55 वर्ष, राज बाबू 18 वर्ष बेचनी 50 वर्ष गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्ष को उठाकर कोतवाली ले आयी। कोतवाली पहुंचने तक इन सभी के सिर व कान से खून निकलता देख तत्काल कोतवाल राजीव कुमार ने घायलों को जिलाचिकित्सालय भर्ती कराया जहा उनका इलाज चल रहा है। इस बाबत कोतवाल राजीव कुमार में बताया झाड़फूंक के चक्कर मे दो पक्षों में मारपीट हो गया था। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है। दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
