नौगढ़। बाजार में नहर रोड पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। घटना से आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। वही दुकान के अंदर बैठे लोग बाल-बाल बच गए लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में कर कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि कस्बा निवासी धनंजय केशरी अपने घर ने दुकान खोलकर गल्ला खरीदने का काम करते है। दुकानदार धनजंय व उसका परिवार दुकान में बैठ कर बात कर रहे थे। इसी दौरान नौगढ़ बाजार से चालक टैक्टर लेकर बटौवां गांव में नहर रोड से जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। और दुकान में लगे टीनशेड को तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गया। इससे मौक़े पर हड़कंप की स्थिति बन गई। घटना में लोग बाल बाल बच गए। ट्रैक्टर की रफ़्तार तेज़ होती तो बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।