चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर बाजार में रविवार को मुगलसराय-चकिया मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लगे डम्फर मिक्सचर मशीन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते है कि चंदाइत गांव निवासी रामनंदन मौर्य 65 वर्ष किसी काम से पांडेयपुर बाजार में आए हुए थे। सड़क पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य में लगा मिक्सचर मशीन लगा डम्फर सड़क से गुजर रहा था। अचानक पैदल चल रहे रामनंदन मौर्य डम्फर की चपेट में आ गए। घटना में डम्फर के चक्के में फंस गये और काफी दूर तक घसीटते चले गए । घटना होते देख लोग चिखने चिल्लाने लगे। जब तक चालक वाहन को रोकता तब तक रामानंदन मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्वजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। जानकारी होते ही बबुरी थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों व स्वजन ने मुआवजे की मांग करते हुए पुलिस को शव सौंपने से इंकार कर दिया । स्वजन घटनास्थल पर जिलाधिकारी और सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे। इस बीच जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी मुगलसराय अनुपम मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने स्वजन से बात चीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए मनाया। घंटों तक चले नोंक-झोंक के बाद स्वजन ने शव को पुलिस को सौंप दिया।

