चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार को बार सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए चुनाव अधिकारी पंचानंद पांडेय की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से राजेश मिश्रा को अध्यक्ष एवं सुल्तान अहमद को महामंत्री चुना।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रवि प्रकाश सिंह, पुस्तकालय मंत्री मिथिलेश कुमार को बनाया गया। चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय ने सभी लोगों को बधाई दी। कहा कि आप सभी लोग अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर बार की गरिमा बनाए रखें। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा कि दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करूंगा। महामंत्री सुल्तान अहमद ने कहा कि पद की गरिमा बनाए रखते हुए अधिवक्ता हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता लाल प्यारे श्रीवास्तव, रमाकांत सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाठक, शहाबुद्दीन, विद्या चरण सिंह, प्रमोद शंकर सिंह, आनंद कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह व शमसुद्दीन को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष सिंह, अनिल सिंह, जयप्रकाश सिंह, हाजी इम्तियाज अहमद, समरनाथ यादव, प्रमोद शंकर सिंह, राजेश सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। संचालन महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

