सकलडीहा। सकलडीहा में हाइवे सड़क निर्माण के दौरान जल निगम की पाइप बीते बीस दिन से लीकेज है। जिसके कारण सकलडीहा कस्बा सहित आसपास के कई गावों की पेयजल आपूर्ति बाधित है। बुधवार को मरम्मत के दौरान डी ज्वाइंट नहीं होने के कारण पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हो पाया। जिसके कारण पूरे दिन पेयजल की समस्या से कस्बावासी परेशान रहे। जबकि जल निगम के एसडीओ और जेई ने आपूर्ति शुरू कराये जाने का दावा किया था। मकरसंक्राति पर पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था को जमकर कोसा।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा में तीन साल से सड़क निर्माण के दौरान दर्जनों बार जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी। कई जगह नयी पाइप लाइन डाला गया। कही पतला पाइप लगाकर कोरमपूर्ति कर लिया गया। बीते 21 दिनों से नागेपुर स्थित काली मंदिर के पास जल निगम की पाइप क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण सकलडीहा कस्बा सहित नागेपुर, सिरोहुपुर, तेन्दुई, टिमिलपुर के लोग पेयजल की समस्या से सुबह शाम जूझ रहे है। जबकि जल निगम के विभागीय एसडीओ सीताराम यादव और अवर अभियंता अवधेश कुमार की ओर से पीडब्ल्यूडी और कार्यदायी संस्था को बताने के बाद भी निर्माण कार्य में हीली हवाली किया जा रहा है। बुधवार को मरम्मत के दौरान डी ज्वाइंट नहीं होने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित रहा। महिलायें और ग्रामीण कुंआ और हैंड पंप से पानी ढोने के लिये मजबूर रही। इस बाबत एसडीओ सीताराम यादव ने बताया कि सुबह से मरम्मत कार्य चलता रहा। क्लेम लगाकर पानी लीकेज को रोकने का प्रयास किया गया। डी ज्वाइंट के लिये वाराणसी भेजा गया है। कल तक संभवत पेयजल आपूर्ति शुरू करा दिया जायेगा।

