चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में बन रहे भारतमाला रोड पर मंगलवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाई में जुट गई।
बताते हैं कि बरहुली गांव निवासी रामचरण 35 वर्ष भारत माला सड़क से होकर कही जा रहा रहा था। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से उसको टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना में रामचरण की मौके पर ही मौत हो गई। मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काक घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने रामचरण के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही मौक़े पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात वाहन के चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग के साथ परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई। इस बाबत चौकी प्रभारी आनंद भार्गव ने बताया कि सीसी फुटेज के माध्यम से वाहन व चालक की तलाश की जा रही है।शव की कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।