चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर पुलिया के समीप शनिवार को ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर कर फरार हो गया। घटना में बाइक पर बैठे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि बिहार प्रांत के सासाराम निवासी नंदकिशोर 50 वर्ष अपने पुत्र अजय प्रसाद चौधरी 30 वर्ष के साथ चंदौली इलाज के लिए आए थे। दोपहर में घर वापस लौटते समय जैसे ही दोनों भगवानपुर नहर के समीप पहुचे की तेज रफ्तार ट्रक ने उनके बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया। घटना में दोनों को गभीर चोट आई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे मंडी चौकी प्रभारी रावेंद्र सिंह ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने नंदकिशोर की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।